सोयाबीन, मूंगफली और सीपीओ तेल कीमतों में सुधार

By भाषा | Published: August 28, 2021 04:52 PM2021-08-28T16:52:42+5:302021-08-28T16:52:42+5:30

Soybean, groundnut and CPO oil prices improve | सोयाबीन, मूंगफली और सीपीओ तेल कीमतों में सुधार

सोयाबीन, मूंगफली और सीपीओ तेल कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल-तिलहन और कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के भाव लाभ के साथ बंद हुए। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में कल आरंभिक गिरावट के बाद देर रात आधे प्रतिशत की तेजी थी। स्थानीय त्योहारी मांग के कारण सोयाबीन तेल के भाव में सुधार आया मगर मुर्गीदाने की कमी को दूर करने के मकसद से सरकार द्वारा सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की कमी को पूरा करने के लिए आयात की अनुमति दिये जाने के बाद सोयाबीन दाना के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। सूत्रों ने कहा कि अगले महीने देश में सरसों की दैनिक मांग बढ़ने की संभावना है, जिसकी वजह है कि वायदा कारोबार में भाव टूटने के बाद भी सरसों दाने के भाव सुधार के साथ बंद हुए। साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) के कार्यकारी निदेशक वी वी मेहता ने भी माना है कि कोरोना महामारी के दौरान सरसों तेल की खपत बढ़ गई और इसकी वजह से मार्च-अप्रैल के महीने में सरसों की अधिक पेराई हुई है जिसकी वजह से सरसों की मौजूदा कमी की स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि बाजार में मांग ज्यादा होने और मंडियों में आवक कम रहने से सरसों दाना में सुधार रहा। सूत्रों ने कहा कि अगले बिजाई मौसम के लिए सरकार को हाफेड और नेफेड जैसी सहकारी संस्थाओं के माध्यम से सरसों बीज की हरियाणा के रेवाड़ी सहित अन्य स्थानों से बाजार भाव पर खरीद कर लेनी चाहिये ताकि त्योहार के मौसम में बाजार पर नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने कहा कि बिनौला तेल का भाव मूंगफली के आसपास रहने के कारण विशेषकर गुजरात में मूंगफली तेल की मांग बढ़ गई है जिससे इसके तेल-तिलहन के भाव में सुधार देखा गया। मूंगफली की अगली फसल आने के बाद ही इसके भाव नरम होंगे। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर ही बने रहे। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन - 8,175 - 8,225 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली - 6,820 - 6,965 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,500 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,385 - 2,515 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 16,580 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,560 -2,610 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,645 - 2,755 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,100 - 17,600 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,030 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,950 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,660 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 12,010 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,550 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,650 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soybean, groundnut and CPO oil prices improve

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chicago Exchange