एसजेवीएन का मार्च तिमाही का मुनाफा 55 प्रतिशत बढ़कर 620 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: June 26, 2021 17:25 IST2021-06-26T17:25:00+5:302021-06-26T17:25:00+5:30

SJVN's March quarter profit up 55 percent at Rs 620 crore | एसजेवीएन का मार्च तिमाही का मुनाफा 55 प्रतिशत बढ़कर 620 करोड़ रुपये पर

एसजेवीएन का मार्च तिमाही का मुनाफा 55 प्रतिशत बढ़कर 620 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली 26 जून सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि 31 मार्च, 2020-21 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़कर 619.92 करोड़ रुपये हो गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 399.21 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,084.96 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 703.72 करोड़ रुपये थी।

वही कंपनी का कुल खर्च 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में घटकर 348.74 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसका कुल खर्च 439.07 करोड़ रुपये था।

एसजेवीएन ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 10 रुपये के शेयर पर 40 पैसे प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

एसजेवीाएन का मुख्यालय शिमला में है। यह भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार का एक संयुक्त उद्यम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SJVN's March quarter profit up 55 percent at Rs 620 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे