नयी दिल्ली, 30 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन को नेपाल में 679 मेगावॉट की पनबिजली परियोजना मिली है। बिजली मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बयान में कहा कि नेपाल सरकार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये कंपनी को 679 मेगावॉट की अरुण पनबिजली परियोजना आवंटित की है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में 29 जनवरी को हुई नेपाल के निवेश बोर्ड की बैठक में एसजेवीएन को यह परियोजना आवंटित की गई।
बयान में कहा गया कि शर्मा ने काठमांडू में ओली से मुलाकात की और उन्हें इस परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किये जाने को लेकर आश्वस्त किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।