नयी दिल्ली, तीन नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन ने बुधवार को कहा कि उसने पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) से 100 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना हासिल की है।
एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि कंपनी ने 2.69 रुपये प्रति यूनिट की दर पर नीलामी के माध्यम से बनाओ, अपनाओ और चलाओ (बीओओ) आधार पर शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से परियोजना हासिल की।
एसजेवीएन ने शर्मा के हवाले से एक बयान में कहा कि इस परियोजना के निर्माण की संभावित लागत 545 करोड़ रुपये है।
इस परियोजना से पहले वर्ष में 24.528 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है, जबकि 25 वर्षों की अवधि में संचयी ऊर्जा उत्पादन लगभग 564.352 करोड़ यूनिट होगा।
पीएसपीसीएल और एसजेवीएन 25 साल के लिए बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।