एसजेएस एंटरप्राइजेज का आईपीओ एक नवंबर को खुलेगा, कीमत का दायरा 531-542 रुपये प्रति शेयर
By भाषा | Updated: October 27, 2021 12:53 IST2021-10-27T12:53:13+5:302021-10-27T12:53:13+5:30

एसजेएस एंटरप्राइजेज का आईपीओ एक नवंबर को खुलेगा, कीमत का दायरा 531-542 रुपये प्रति शेयर
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर एसजेएस एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कहा कि उसने अपने 800 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत का दायरा 531-542 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निर्गम एक नवंबर को खुलेगा और तीन नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 29 अक्टूबर को खुलेगी।
यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश के रूप में है। इसमें से एवरग्राफ होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड द्वारा 710 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश और केए जोसेफ द्वारा 90 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।