सीतारमण शनिवार को आईएफएसी-गिफ्ट सिटी जाएंगी
By भाषा | Updated: November 19, 2021 17:12 IST2021-11-19T17:12:57+5:302021-11-19T17:12:57+5:30

सीतारमण शनिवार को आईएफएसी-गिफ्ट सिटी जाएंगी
नयी दिल्ली, 19 नवंबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) जाएंगी और वह हितधारकों से बातचीत करेंगी।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कई ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि यह बातचीत भारतीय कंपनियों के लिए देश के अंदर ही वैश्विक वित्तीय सेवाओं को गिफ्ट-आईएफएससी की ‘गेटवे’ के रूप में भूमिका पर केंद्रित होगी। साथ ही वित्त मंत्री हितधारकों के साथ भारत में वैश्विक वित्तीय कारोबार को आकर्षित करने और इसे वित्तीय प्रौद्योगिकी वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने पर चर्चा करेंगी।
मंत्रालय ने कहा कि सीतारमण कई महत्वपूर्ण सुविधाओं को देखेंगी और वहां मौजूदा हितधारकों से बातचीत करेंगी। वित्त मंत्री की यह यात्रा सरकार की गिफ्ट-आईएफएसी को देश के प्रमुख वित्तीय सेवा केंद्र और वैश्विक वित्तीय प्रवाह के ‘गेटवे’ के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।