अगले सप्ताह सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी सीतारमण

By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:50 IST2021-11-09T21:50:02+5:302021-11-09T21:50:02+5:30

Sitharaman to hold meeting with heads of state-run banks next week | अगले सप्ताह सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी सीतारमण

अगले सप्ताह सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी सीतारमण

नयी दिल्ली, नौ नवंबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी। वह इस बैठक में बैंकों के प्रदर्शन तथा कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को समर्थन देने में उनकी (बैंकों) तरफ से हुई प्रगति की समीक्षा करेंगी।

सूत्रों ने कहा कि बैंकों से अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार में तेजी लाने के लिए उत्पादक क्षेत्रों के लिए ऋण मंजूर करने की अपील की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, दो दिन की बैठक 17 नवंबर से शुरू होगी और इसमें विभिन्न क्षेत्रों की व्यापक समीक्षा तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान सहित सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया जाएगा।

बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के अलावा विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेंगे और बैंकों के सामने प्रमुख मुद्दे रखेंगे तथा प्रक्रिया को सुगम बनाने के तरीके सुझाएंगे।

इसके अलावा वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाने वाली इस बैठक में बुनियादी ढांचा मंत्रालयों, कृषि और संबद्ध विभागों के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sitharaman to hold meeting with heads of state-run banks next week

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे