"फ्री फायर" पर बैन, ई-कॉमर्स कंपनी शॉपी ने भारत में बंद किया कामकाज, 300 कर्मचारियों पर कंपनी ने क्या कहा, जानें पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 28, 2022 09:37 PM2022-03-28T21:37:00+5:302022-03-28T21:38:13+5:30

ई-कॉमर्स और गेमिंग फर्म सी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह भारत के खुदरा बाजार से अपना परिचालन वापस ले रही है।

Singapore e-commerce major Shopee shut down India operations France India banned Sea popular gaming app "Free Fire" | "फ्री फायर" पर बैन, ई-कॉमर्स कंपनी शॉपी ने भारत में बंद किया कामकाज, 300 कर्मचारियों पर कंपनी ने क्या कहा, जानें पूरा मामला

भारत द्वारा सी के लोकप्रिय गेमिंग ऐप "फ्री फायर" पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह फैसला लिया।

Highlightsई-कॉमर्स कारोबार की राजस्व वृद्धि इस साल लगभग 76% रहने की उम्मीद है।न्यूयॉर्क-सूचीबद्ध सी का बाजार मूल्य एक ही दिन में $16 बिलियन गिर गया।निवेशकों ने सिंगापुर-मुख्यालय वाली कंपनी में अपनी हिस्सेदारी में कटौती की।

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के बीच ई-कॉमर्स कंपनी शॉपी ने सोमवार को भारत में अपना कामकाज बंद करने की घोषणा की। कंपनी ने कुछ ही महीने पहले भारतीय बाजार में कदम रखा था। कंपनी का परिचालन सिंगापुर की सी लि. कर रही है।

कंपनी ने फरवरी में फ्रांस में भी अपना कारोबार बंद कर दिया था। शॉपी ने एक बयान में कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में अनिश्चितताओं को देखते हुए हमने भारत में अपना कामकाज बंद करने का फैसला किया है।’’ सूत्र के अनुसार, कंपनी अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी पाने में मदद करेगी और जिन्हें नौकरी नहीं मिलती है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

सिंगापुर में पंजीकृत सी ग्रुप के गरेना फ्री फायर सहित 54 चीनी ऐप पर सरकार के प्रतिबंध लगाने के एक महीने बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। गैर-सरकारी संगठन प्रहार ने आरोप लगाया है कि सी लिमिटेड को चीनी इंटरनेट दिग्गज टेनसेंट नियंत्रित कर रही है।

प्रहार के अध्यक्ष अभय मिश्रा ने कहा, ‘‘टेनसेंट नियंत्रित एसईए लिमिटेड का शॉपी और गरेना फ्री फायर का कामकाज बंद कर पूरी तरह से भारत से निकलने का निर्णय चीनी-नियंत्रित कंपनियों के खिलाफ हमारी लड़ाई की पुष्टि है।’’ भारत द्वारा सी के लोकप्रिय गेमिंग ऐप "फ्री फायर" पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह फैसला लिया।

Web Title: Singapore e-commerce major Shopee shut down India operations France India banned Sea popular gaming app "Free Fire"

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे