सरल जीवन बीमा - पहली बार टर्म जीवन बीमा खरीदने वालों के लिये होगा आसान विकल्प: अग्रवाल

By भाषा | Updated: December 18, 2020 16:24 IST2020-12-18T16:24:48+5:302020-12-18T16:24:48+5:30

Simple life insurance - easy option for those buying term life insurance for the first time: Aggarwal | सरल जीवन बीमा - पहली बार टर्म जीवन बीमा खरीदने वालों के लिये होगा आसान विकल्प: अग्रवाल

सरल जीवन बीमा - पहली बार टर्म जीवन बीमा खरीदने वालों के लिये होगा आसान विकल्प: अग्रवाल

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर जीवन बीमा कंपनियां आम आदमी के लिये एक मानक ‘टर्म जीवन बीमा’ योजना पर काम कर रही हैं। यह ‘टर्म पलान’ खुद का छोटे मोटा कारोबार करने वालों से लेकर गांवों में खेती बाड़ी करने वालों के लिये उपयोगी साबित होगा। पॉलिसी बाजार डॉट काम की जीवन बीमा की मुख्य व्यवसाय अधिकारी संतोष अग्रवाल का ऐसा मानना है।

संतोष अग्रवाल ने कहा कि इस टर्म प्लान को ‘सरल जीवन बीमा’ नाम दिया गया है और यह पॉलिसी नये साल में जारी हो सकती है। जीवन बीमा क्षेत्र में काम करने वाली सभी कंपनियां इस तरह के मानक टर्म प्लान पर काम कर रही है।

अग्रवाल ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा कि ‘भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के निर्देश पर इस तरह का मानक टर्म प्लान तैयार किया जा रहा है। नये साल में इसे बाजार में पेश किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बीमा पॉलिसी की खास बात यह होगी कि इस टर्म बीमा पॉलिसी को गांवों, छोटे शहरों में छोटा- मोटा काम करने वाला हर व्यक्ति ले सकता है। जबकि पहले जो टर्म प्लान कंपनियों ने जारी किये हैं उनमें कुछ शर्ते रखी गई थी जिनके कारण हर कोई उसे नहीं खरीद पाता था।

अग्रवाल ने कहा कि ‘जीवन बीमा टर्म प्लान’ ही सही मायने में जीवन सुरक्षा कवर देने वाली बीमा पॉलिसी होती है। इस पॉलिसी में प्रीमियमय राशि काफी कम होती है और निर्धारित अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यू होने पर उसके परिवार को बीमित राशि की सुरक्षा उपलब्ध होती है लेकिन बीमाधारक के सही सलामत रहने की स्थिति में परिपक्वता पर कुछ नहीं मिलता है।

पॉलिसी बाजार डॉट कॉम विभिन्न कंपनियों के बीमा उत्पाद बेचने का एक आनलाइन मंच उपलब्ध कराता है। आनलाइन बीमा खरीदने पर इसमें खरीदार को छूट भी दी जाती है।

अग्रवाल ने कहा कि बीमा कंपनियां अब तक जो टर्म पलान बेचती रही है उसमें पॉलिसी लेने वाले को कम से कम 12वीं पास होना चाहिये। इसके अलावा उसकी कमाई का कोई सबूत भी कंपनियां मांगती हैं। आपकी आय यदि तीन लाख रुपये से कम है अथवा आपकी कमाई नकद में होती है किसी तरह का कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है तो कंपनियां टर्म प्लान नहीं देती हैं। लेकिन इरडा के निर्देश पर जो ‘सरल जीवन बीमा’ योजना लाई जा रही है उसमें इस तरह की शर्तें नहीं होंगी। गांवों और छोटे शहरों में रहने वाला 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस टर्म प्लान को ले सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Simple life insurance - easy option for those buying term life insurance for the first time: Aggarwal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे