सिक्किम का 2021- 22 के लिये 9,852.85 करोड़ रुपये का बजट पेश
By भाषा | Updated: June 14, 2021 23:00 IST2021-06-14T23:00:48+5:302021-06-14T23:00:48+5:30

सिक्किम का 2021- 22 के लिये 9,852.85 करोड़ रुपये का बजट पेश
गंगटोक, 14 जून सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021- 22 के लिये राज्य का 9,852.85 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
विधानसभा में बजट पेश करते हुये उन्होंने कहा कि कोविड- 19 महामारी ने राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ को नुकसान पहुंचाया है।
सभा के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन पेश कुल 9,852.85 करोड़ रुपये के बजट में से शुद्ध व्यय 9,588.65 करोड़ रुपये रखा गया है। तमांग ने कहा कि शेष 264.20 करोड़ रुपये विभिन्न मदों से वापस वसूल किए जाने हैं।
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कहा कि कोविड- 19 महामारी की दो लहरों के समय लागू सार्वजनिक रोक से राज्य की अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को इस दौरान 900 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है जबकि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 2,200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचा है।
तमांग ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला और खपत में कमी से कृषि, बिजली और एक्साइज क्षेत्र पर भी असर हुआ है। राजस्व प्राप्ति में कमी को देखते हुये अर्थव्यवसथा को फिर से खड़ा करना काफी मुश्किल काम है।
इससे पहले राज्यपाल गंगा प्रसाद ने अपने संबोधन में कोविड- 19 से निपटने में मुख्यमंत्री तमांग के नेतृत्व की प्रशंसा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।