श्याम मेटालिक्स के आईपीओ को कुल 121.40 गुना अधिक अभिदान

By भाषा | Updated: June 16, 2021 22:48 IST2021-06-16T22:48:33+5:302021-06-16T22:48:33+5:30

Shyam Metallics IPO subscribed 121.40 times more | श्याम मेटालिक्स के आईपीओ को कुल 121.40 गुना अधिक अभिदान

श्याम मेटालिक्स के आईपीओ को कुल 121.40 गुना अधिक अभिदान

नयी दिल्ली 16 जून श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) को बुधवार आखिरी दिन तक कुल 121.40 गुना अभिदान प्राप्त हुआ हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ में कुल 2,56,05,35,955 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि बिक्री के लिए 2,10,90,890 शेयर प्रस्तुत किए गए हैं।

पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी में 155.71 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 339.98 गुना और खुदरा वैयक्तिक निवेशकों की श्रेणी में रखे गए शेयरों के लिए 11.58 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

कंपनी कुल 909 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 657 करोड़ रुपये के नए शेयर और वर्तमान प्रवर्तकों के 252 करोड़ रुपये के शेयर बाजार में बिक्री के प्रस्ताव (ओएफसी) के जरिए बेच रही है।

इस निर्गम में आवेदन मूल्य 303-306 रुपये प्रति शेयर के दायरे में रखा गया था।

कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेश के जरिये 270 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shyam Metallics IPO subscribed 121.40 times more

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे