श्याम मेटलिक्स के शेयर 24 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर सूचीबद्ध

By भाषा | Updated: June 24, 2021 11:35 IST2021-06-24T11:35:23+5:302021-06-24T11:35:23+5:30

Shyam Metaliks shares listed at over 24 per cent premium | श्याम मेटलिक्स के शेयर 24 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर सूचीबद्ध

श्याम मेटलिक्स के शेयर 24 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर सूचीबद्ध

नयी दिल्ली, 24 जून श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 306 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 24 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुए।

श्याम मेटलिक्स के शेयरों ने एनएसई पर 24.18 फीसदी प्रीमियम के साथ 380 रुपये से शुरुआत की।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 19.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 367 रुपये पर सूचीबद्ध हुए और बढ़त दर्ज करते हुए 399.10 रुपये के उच्च स्तर पर पहंच गए, जो 30.42 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

दूसरी ओर ऑटो कलपुर्जा विनिर्माता सोना बीएलडब्ल्यू के शेयरों की करीब चार फीसदी प्रीमियम के साथ शुरू हुई। इनका निर्गम मूल्य 291 रुपये था।

शेयरों ने बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 3.91 फीसदी की बढ़त के साथ 302.40 रुपये पर शुरुआत की, हालांकि बाद में इसमें 14.55 फीसदी की तेजी देखी गई।

एनएसई पर सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर 3.43 फीसदी की बढ़त के साथ 301 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shyam Metaliks shares listed at over 24 per cent premium

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे