श्रीराम समूह ने तीन कंपनियों के विलय की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 13, 2021 16:28 IST2021-12-13T16:28:59+5:302021-12-13T16:28:59+5:30

Shriram Group announces merger of three companies | श्रीराम समूह ने तीन कंपनियों के विलय की घोषणा की

श्रीराम समूह ने तीन कंपनियों के विलय की घोषणा की

मुंबई, 13 दिसंबर श्रीराम समूह की तीन कंपनियों ने विलय की घोषणा की है। इससे देश की सबसे बड़ी खुदरा वित्त गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनेंस लि. अस्तित्व में आएगी। सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि इन तीनों कंपनियों....श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (एसटीएफसी), श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (एससीयूएफ) और उनकी प्रवर्तक श्रीराम कैपिटल (एससीएल) ने एसीएल के एससीयूएफ और एसटीएफसी में विलय को मंजूरी दे दी है।

विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली इकाई को श्रीराम फाइनेंस लि.के नाम से जाना जाएगा। यह देश की सबसे बड़ी खुदरा वित्त एनबीएफसी होगी।

विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली इकाई के प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियां (एयूएम) 1.5 लाख करोड़ रुपये रहेंगी। इस विलय के लिए तीनों कंपनियों के शेयरधारकों के अलावा अन्य नियामकीय मंजूरियां भी ली जाएंगी। तीनों कंपनियों के निदेशक मंडल की बैठक 13 दिसंबर को हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shriram Group announces merger of three companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे