लैटेंट व्यू का शेयर पहले दिन 148 प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Updated: November 23, 2021 17:43 IST2021-11-23T17:43:08+5:302021-11-23T17:43:08+5:30

Shares of LatentView rose 148 percent on first day | लैटेंट व्यू का शेयर पहले दिन 148 प्रतिशत चढ़ा

लैटेंट व्यू का शेयर पहले दिन 148 प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, 23 नवंबर लैटेंट व्यू एनालिटिक्स के शेयर की मंगलवार को शेयर बाजारों में जोरदार शुरुआत हुई। पहले दिन कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 197 रुपये पर 148 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 169 प्रतिशत के उछाल के साथ 530 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 178.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 548.75 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर 148.02 प्रतिशत के लाभ से 488.60 रुपये पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 160 प्रतिशत की बढ़त के साथ 512.20 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में कंपनी का शेयर 147.69 प्रतिशत के लाभ से 487.95 रुपये पर बंद हुआ।

लैटेंट व्यू के आईपीओ को 326.49 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 190 से 197 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shares of LatentView rose 148 percent on first day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे