फ्यूचर रिटेल, समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में गिरावट

By भाषा | Updated: August 6, 2021 15:34 IST2021-08-06T15:34:54+5:302021-08-06T15:34:54+5:30

Shares of Future Retail, other group companies fall | फ्यूचर रिटेल, समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में गिरावट

फ्यूचर रिटेल, समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में गिरावट

नयी दिल्ली, छह अगस्त उच्चतम न्यायालय द्वारा एफआरएल-रिलायंस सौदे के संबंध में ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन के पक्ष में फैसला सुनाने के बाद शुक्रवार को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के शेयरों में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट हुई।

न्यायालय ने अमेजन के पक्ष में फैसला देते हुए कहा कि एफआरएल के रिलायंस रिटेल के साथ 24,731 करोड़ रुपये के विलय सौदे पर रोक लगाने का सिंगापुर के आपात निर्णायक का फैसला भारतीय कानूनों के तहत वैध एवं लागू करने योग्य है।

इसके बाद एफआरएल के शेयर बीएसई पर 9.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52.55 रुपये के निचले सर्किट पर आ गए।

इस दौरान समूह की दूसरी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट हुई। फ्यूचर कंज्यूमर के शेयर 16.12 फीसदी, फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयर 9.99 फीसदी, फ्यूचर एंटरप्राइजेज के शेयर 9.98 फीसदी और फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन के शेयर 9.94 फीसदी टूट गए।

फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन और फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने भी निचली सर्किट सीमा को छुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर भी 2.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,079.20 रुपये पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shares of Future Retail, other group companies fall

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे