एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर सूचीबद्ध होने के पहले दिन 53 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर बंद हुए

By भाषा | Published: September 14, 2021 07:55 PM2021-09-14T19:55:31+5:302021-09-14T19:55:31+5:30

Shares of Amy Organics closed at over 53 percent premium on first day of listing | एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर सूचीबद्ध होने के पहले दिन 53 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर बंद हुए

एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर सूचीबद्ध होने के पहले दिन 53 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर बंद हुए

नयी दिल्ली, 14 सितंबर स्पेशलिटी रसायन निर्माता एमी ऑर्गेनिक्स लि. के शेयर शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के पहले दिन 610 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 53 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ बंद हुए। आईपीओ में कंपनी के शेयर 610 रुपये पर जारी हुए थे।

कंपनी के शेयरों ने बीएसई में सूचीबद्ध होने पर निर्गम मूल्य से 47.86 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 902 रुपये पर पर्दापण किया। दिन में यह 58.56 प्रतिशत उछलकर 967.25 रुपये तक पहुंच गए। कारोबार की समाप्ति पर यह निर्गम मूल्य के मुकाबले 53.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 934.55 रुपये पर बंद हुए।

वहीं एनएसई में, शेयर 49.18 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 910 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। इसके बाद 53.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 934.50 रुपये पर बंद हुए।

इस महीने की शुरुआत में एमी ऑर्गेनिक्स के 569.63 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 64.54 गुना ज्यादा आवेदन मिले थे।

आईपीओ के तहत कीमत 603-610 रुपये प्रति शेयर के दायरे में रखी गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shares of Amy Organics closed at over 53 percent premium on first day of listing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे