Share Market Updates: चुनाव परिणाम आने के बाद सेंसेक्स 1800 प्वाइंट गिरा, निफ्टी भी 500 अंकों से पीछे

By आकाश चौरसिया | Updated: June 4, 2024 10:23 IST2024-06-04T09:52:07+5:302024-06-04T10:23:14+5:30

Share Market Updates After election results Sensex fell 1800 point Nifty also lagged behind 500 points | Share Market Updates: चुनाव परिणाम आने के बाद सेंसेक्स 1800 प्वाइंट गिरा, निफ्टी भी 500 अंकों से पीछे

फाइल फोटो

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावो के सामने आए रुझानों में 543 में से 457 सीटों पर सामने आ गए हैं। लेकिन, −1,849.99  प्वाइंट से गिर गया और बीएसई सेंसेक्स गिर गया और निफ्टी 50 भी 500 अंकों से गिर गया। हालांकि, इसके पीछे वजह अनुमानत: भाजपा की जीत को सुनिश्चित माना गया था, लेकिन अभी ऐसा नहीं हो रहा है और कहीं न कहीं मार्केट का रुझान भी असफल हो रहा है।

बाजार में निवेशकों को 20 मिनट में 20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। भारतीय शेयर बाजार में तेज बिकवाली के कारण निवेशकों को भारी नुकसान हुआ, मंगलवार, 4 जून को कारोबार के पहले 20 मिनट के भीतर उनकी संपत्ति लगभग 20 लाख करोड़ रुपए कम हो गई। सूचीबद्ध कंपनियों का समग्र बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बीएसई मंगलवार को सुबह 9:35 बजे के आसपास गिरकर लगभग ₹406 लाख करोड़ पर आ गया, जबकि पिछले सत्र के समापन पर यह लगभग ₹426 लाख करोड़ था।

भारतीय शेयर बाजार में अभी जो बात सामने आ रही हैं, वो कहीं ना कहीं एग्जिट पोल को धराशाही होता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगभग 4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों को मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक का नुकसान हुआ।

मार्केट विश्लेषकों ने बताया कि भारतीय शेयर बाजार ने पहले ही एनडीए के लिए एक महत्वपूर्ण बहुमत का अनुमान लगा लिया था, जैसा कि एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी। हालांकि, शुरुआती रुझानों से पता चला है कि नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं हो सकते हैं, जिससे निवेशक डरे हुए हैं।

Web Title: Share Market Updates After election results Sensex fell 1800 point Nifty also lagged behind 500 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे