Share Market Today: सेंसेक्स की 10 बड़ी कंपनियों में से 8 कंपनियों का MCAP बढ़ा, जानिए कितना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 30, 2025 10:36 IST2025-03-30T10:35:02+5:302025-03-30T10:36:13+5:30
Share Market Today: मार्केट कैप या बाजार पूंजीकरण, किसी कंपनी के कुल मूल्य को मापने का एक तरीका है, जो स्टॉक के बकाया शेयरों पर आधारित होता है

Share Market Today: सेंसेक्स की 10 बड़ी कंपनियों में से 8 कंपनियों का MCAP बढ़ा, जानिए कितना
Share Market Today: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 88,085.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 509.41 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़ा।
शीर्ष 10 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई।
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण घट गया। समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 44,933.62 करोड़ रुपये बढ़कर 13,99,208.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,599.79 करोड़ रुपये बढ़कर 6,88,623.68 करोड़ रुपये हो गया।
टीसीएस की बाजार हैसियत 9,063.31 करोड़ रुपये बढ़कर 13,04,121.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 5,140.15 करोड़ रुपये बढ़कर 9,52,768.61 करोड़ रुपये रहा।
आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 5,032.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,12,828.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 2,796.01 करोड़ रुपये बढ़कर 5,30,854.90 करोड़ रुपये हो गया।
भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 2,651.48 करोड़ रुपये बढ़कर 9,87,005.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में 1,868.94 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 5,54,715.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट इन्फोसिस का मूल्यांकन 9,135.89 करोड़ रुपये घटकर 6,52,228.49 करोड़ रुपये पर आ गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,962.2 करोड़ रुपये घटकर 17,25,377.54 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।