Sensex, Nifty Market Today: शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों की बढ़ी टेंशन, घरेलू बाजार में भारी अस्थिरता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2026 11:34 IST2026-01-14T11:30:46+5:302026-01-14T11:34:00+5:30
Sensex, Nifty Market Today: अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.15 डॉलर प्रति बैरल रहा।

Sensex, Nifty Market Today: शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों की बढ़ी टेंशन, घरेलू बाजार में भारी अस्थिरता
Sensex, Nifty Market Today: घरेलू शेयर बाजारोंसेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारी अस्थिरता देखी गई। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और वैश्विक शुल्क संबंधी अनिश्चितताओं के बीच निवेशक बाजार से दूर रहे। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 53.88 अंक टूटकर 83,573.11 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 16.55 अंक फिसलकर 25,719.25 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, इंटरग्लोब एविएशन, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। हालांकि, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर फायदे में रहे।
Markets open flat amid mixed global cues, metal stocks lead gainers
— Vtrender Inc (@Vtrender) January 14, 2026
Coal India emerges as top gainer on Nifty 50, surges 2.59%https://t.co/SLqZ08L5Dvpic.twitter.com/ijgNjejsGB
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.15 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,499.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,181.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।