देश के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के चलते गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले। सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स 930.08 अंकों की गिरावट के साथ 33,827.08 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 292.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,373.90 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1003.38 अंकों की गिरावट के साथ 33753.78 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 371.4 अंक लुढ़ककर 10,295.15 पर खुला।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा था कि बाजार में लगातार जारी गिरावट की वजह आम बजट में शेयरों में कमाई पर दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ (एलटीसीजी) कर लगाया जाना नहीं बल्कि वैश्विक कारक हैं। जेटली का बयान ऐसे समय में आया है, जब शेयर बाजार में नवंबर 2016 के बाद से शुक्रवार को सबसे भारी गिरावट दर्ज की गई थी। आम बजट 2018-19 में शेयरों से कमाई पर एलटीसीजी कर दोबारा लगाए जाने के ऐलान के बाद बाजार लुढ़के थे। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स में 800 अंकों से अधिक की एकदिनी गिरावट हुई थी जबकि निफ्टी सूचकांक में 200 से अधिक गिरावट दर्ज की गई थी।