शेयर मार्केट: 322 अंकों की तेजी के साथ 34,142 पर हुआ सेंसेस्क, निफ्टी में दर्ज की गई बढ़ोत्तरी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 23, 2018 06:29 PM2018-02-23T18:29:48+5:302018-02-23T18:29:48+5:30

शुक्रवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,167.60 के ऊपरी और 33,832.00 के निचले स्तर को छुआ। 

Share Market: Sensex closed with 322 points up at 34,142, Nifty also Increased | शेयर मार्केट: 322 अंकों की तेजी के साथ 34,142 पर हुआ सेंसेस्क, निफ्टी में दर्ज की गई बढ़ोत्तरी

शेयर मार्केट: 322 अंकों की तेजी के साथ 34,142 पर हुआ सेंसेस्क, निफ्टी में दर्ज की गई बढ़ोत्तरी

मुंबई, 23 फरवरी: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 322.65 अंकों की तेजी के साथ 34,142.15 पर और निफ्टी 108.35 अंकों की तेजी के साथ 10,491.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.5 अंकों की तेजी के साथ 33,832.00 पर खुला और 322.65 अंकों या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 34,142.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,167.60 के ऊपरी और 33,832.00 के निचले स्तर को छुआ। 

सेंसेक्स के 30 में 25 शेयरों में तेजी रही, जिनमें टाटा स्टील (6.26 फीसदी), सनफार्मा (5.17 फीसदी), यस बैंक (2.28 फीसदी), डॉक्टर रेड्डी (2.26 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.26 फीसदी) शामिल हैं। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एशियन पेंट्स (1.29 फीसदी), कोल इंडिया (0.48 फीसदी), इंफोसिस (0.42 फीसदी), एम एंड एम (0.22 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलिवर (0.16 फीसदी)। 

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 239.89 अंकों की तेजी के साथ 16,562.03 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 272.49 अंकों की तेजी के साथ 17,996.22 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 25.4 अंकों की तेजी के साथ 10,408.10 पर खुला और 108.35 अंकों या 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 10,491.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,499.10 के ऊपरी और 10,396.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सभी सेक्टरों में तेजी रही। धातु (3.16 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.43 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.91 फीसदी), दूरसंचार (1.90 फीसदी) और ऊर्जा (1.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,894 शेयरों में तेजी और 847 में गिरावट रही, जबकि 143 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

Web Title: Share Market: Sensex closed with 322 points up at 34,142, Nifty also Increased

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे