सेंसेक्स ने छलांग लगाकर छुआ नया रिकॉर्ड स्तर, निफ्टी हुआ 11,500 अंक के पार

By भाषा | Published: August 20, 2018 10:42 AM2018-08-20T10:42:26+5:302018-08-20T11:12:59+5:30

Nifty Market Today Updates, Highlights in Hindi: नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 11,500 अंक के ऊपर आ गया। पूंजीगत सामान, धातु, रीयल्टी तथा बैंक शेयरों में तेजी से शेयर बाजारों में मजबूती आयी। 

share market: Nifty sets new record at 11500 mark and Sensex at all time high | सेंसेक्स ने छलांग लगाकर छुआ नया रिकॉर्ड स्तर, निफ्टी हुआ 11,500 अंक के पार

सेंसेक्स ने छलांग लगाकर छुआ नया रिकॉर्ड स्तर, निफ्टी हुआ 11,500 अंक के पार

मुंबई, 20 अगस्त: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 263.06 अंक मजबूत होकर 38,210.94 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 11,500 अंक के ऊपर आ गया। पूंजीगत सामान, धातु, रीयल्टी तथा बैंक शेयरों में तेजी से शेयर बाजारों में मजबूती आयी। 

इससे पहले, सेंसेक्स नौ अगस्त को रिकार्ड 38,076.23 अंक पर बंद हुआ था।  शुक्रवार को सेंसेक्स 284.32 अंक मजबूत हुआ था। एनएसई निफ्टी 46.50 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,517.25 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, नौ अगस्त को कारोबार के दौरान यह 11,495.20 अंक पर पहुंचा था।

कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली, घरेलू संस्थागत की ओर से खरीदारी जारी रहने तथा रुपये में सुधार से बाजार में तेजी आयी।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एल एंड टी, ओएनजीसी, यस बैंक, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, विप्रो, वेदांता, एसबीआई, आरआईएल तथा एचयूएल शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ इन्फोसिस, भारती एयरटेल, आईटीसी तथा टीसीएस में गिरावट दर्ज की गयी।

बता दें, लगातार चौथा सप्ताह है जब बाजार में तेजी रही। सप्ताह के दौरान घटबढ़ के बाद पिछले सप्ताह के मुकाबले सेंसेक्स 78.65 अंक या 0.21 प्रतिशत जबकि निफ्टी 41.25 अंक या 0.36 प्रतिशत लाभ में रहे थे।

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कल 133.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 825.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

English summary :
National Stock Exchange nifty touched the 11,500 Sensex at all-time high mark for the first time. Capital goods, metals, and bank stocks strengthened sharply in the stock markets.


Web Title: share market: Nifty sets new record at 11500 mark and Sensex at all time high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे