Share Market: आइनॉक्स विंड, प्रिसिजन वायर्स समेत इनमें करें निवेश, फरवरी से पहले बनाएं अच्छे रिटर्न

By आकाश चौरसिया | Published: January 29, 2024 10:04 AM2024-01-29T10:04:38+5:302024-01-29T10:13:57+5:30

सोमवार को अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन पांच स्टॉक में निवेश करके अच्छा रिटर्न बनाने का मौका है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इन्हें निकाल यानी इनकी बिक्री कर सकते हैं।

Share Market Invest in Inox Wind Precision Wires make good returns before February | Share Market: आइनॉक्स विंड, प्रिसिजन वायर्स समेत इनमें करें निवेश, फरवरी से पहले बनाएं अच्छे रिटर्न

फाइल फोटो

Highlightsजीपीपीएल के शेयर मार्केट में बढ़त बनाने में हो सकते हैं कामयाब- रिपोर्टलेकिन, स्टॉपलॉस का ध्यान रखें अन्यथा टारगेट से बाहर हो जाएंगेइस कारण इन पांच शेयरों में कर सकते हैं निवेश

नई दिल्ली: आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इन पांच स्टॉक में निवेश करके अच्छा रिटर्न बनाने का मौका है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इन्हें निकाल यानी इनकी बिक्री कर सकते हैं। 

सबसे पहले इस फेहरिस्त में जीपीपीएल के शेयर हैं क्योंकि आज कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसके तहत मार्केट में ये तेजी के साथ बढ़त बनाने में कामयाब हो सकते हैं। जीपीपीएल के एक शेयर को आप 163 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 153 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 172 रुपये और दूसरा टारगेट 180 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 163.60 रुपये है। 

वहीं, दूसरा स्टॉक प्रिसिजन वायर्स इंडिया लिमिटेड का बुलिश मोमंटम है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप 144 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 135 रुपये है, पहला टारगेट 152 रुपये और दूसरा टारगेट 168 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 143.60 रहेगा। 

इसके बाद उर्वरक एवं रसायन त्रावणकोर कोल लिमिटेड है, जिसके शेयर प्राइस में बढ़त होगी, इसे आप 887 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 850 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 920 रुपये और 950 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 886.85 रुपये रह सकता है। 

आइनॉक्स विंड में भी वॉलयूम सपर्ट जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 469 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 452 रुपये, पहला टारगेट 483 रुपये और दूसरा टारगेट 495 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 469.45 है। 

वहीं, एम. अंगनीज अयस्क (इंडिया) लिमिटेड से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 341 रुपये, स्टॉपलॉस 329 रुपये, पहला टारगेट 352 रुपये और दूसरा टारगेट 360 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 340.95 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी, जिसका सपोर्ट लेवल 21,240 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,140 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,460 और दूसरा रेसिसटेंस 21,570 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 44,480 और दूसरा सपोर्ट लेवल 44,100 रहेगा। पहला रेसिसटंस 45,200 और दूसरा रेसिसटेंस 45,520 रहगेा। 

Web Title: Share Market Invest in Inox Wind Precision Wires make good returns before February

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे