Share Market: इकोनॉमिक सर्वे से पहले रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत

By भाषा | Updated: January 31, 2020 10:57 IST2020-01-31T10:57:40+5:302020-01-31T10:57:40+5:30

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार प्रतिभागी आर्थिक स्थितियों पर कोरोना वायरस के असर का आकलन करने में लगे हैं। उन्हें केन्द्रीय बजट के संकेतों का भी इंतजार है।

Share Market: Before the Economic Survey, the rupee strengthened 17 paise against the dollar in early trade | Share Market: इकोनॉमिक सर्वे से पहले रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत

Share Market: इकोनॉमिक सर्वे से पहले रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत

Highlightsघरेलू शेयर बाजारों में भी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सुधार देखा गया।बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 42.01 अंक यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 40,955.83 अंक पर पहुंच गया।

आर्थिक सर्वेक्षण जारी होने से पहले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 17 पैसे मजबूत होकर 71.41 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार प्रतिभागी आर्थिक स्थितियों पर कोरोना वायरस के असर का आकलन करने में लगे हैं। उन्हें केन्द्रीय बजट के संकेतों का भी इंतजार है।

हालांकि, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से रुपये पर दबाव रहा। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 71.46 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में पिछले बंद भाव से 17 पैसे मजबूत होकर 71.41 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया बृहस्पतिवार को 71.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

घरेलू शेयर बाजारों में भी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सुधार देखा गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 42.01 अंक यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 40,955.83 अंक पर पहुंच गया।

शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 962.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.54 प्रतिशत बढ़कर 59.19 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Web Title: Share Market: Before the Economic Survey, the rupee strengthened 17 paise against the dollar in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे