शेयर बाजारः दोपहर कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी भी गिरा

By भाषा | Published: August 1, 2019 04:20 PM2019-08-01T16:20:23+5:302019-08-01T16:20:23+5:30

सेंसेक्स के शेयरों में वेदांता को सर्वाधिक 5.81 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा टाटा मोटर्स, एसबीआई, येस बैंक, भारती एयरटेल और इन्फोसिस में 5.53 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी।

Share market: 700 points sensex broken in afternoon, Nifty also dropped | शेयर बाजारः दोपहर कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी भी गिरा

File Photo

वाहन, बैंक तथा धातु कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को दोपहर बाद कारोबार में 713.50 अंक का गोता लगाकर 36,767.62 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 222.80 अंक टूटकर 10,889.55 अंक रह गया।

सेंसेक्स के शेयरों में वेदांता को सर्वाधिक 5.81 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा टाटा मोटर्स, एसबीआई, येस बैंक, भारती एयरटेल और इन्फोसिस में 5.53 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी।

वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को मानक ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर 2.0-2.25 प्रतिशत कर दिया। एक दशक में पहली बार अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में कटौती की है।

हालांकि, फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल ने कहा कि यह कदम लंबे समय तक ब्याज दर में कटौती की शुरूआत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इससे वैश्विक बाजारों में नरमी आयी।

मुख्य रूप से कच्चे तेल से जुड़े क्षेत्रों के साथ ही सीमेंट उत्पादन में कमी के चलते आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में घटकर 0.2 प्रतिशत पर आ गयी जिससे घरेलू बाजार में धारणा प्रभावित हुई। 

 

Web Title: Share market: 700 points sensex broken in afternoon, Nifty also dropped

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे