Share Maket: बाजार में नर्मी के बावजूद इन 5 शेयरों पर कर सकते हैं निवेश, अच्छे रिटर्न की उम्मीद

By आकाश चौरसिया | Published: January 18, 2024 10:01 AM2024-01-18T10:01:54+5:302024-01-18T10:09:37+5:30

मार्केट में रफ्तार अभी भी धीमी है, लेकिन इस बीच कुछ स्टॉक अभी भी आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता हैं। इसलिए बिना देरी के इन 5 स्टॉक को अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इन्हें मार्केट में सेल आउट कर सकते हैं। इनमें चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जीआरएसई, एसबीआई लाइफ, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी और सन फ्लैग का नाम आता है।

Share Maket Despite the slow down in market invest in 5 stocks you will get good returns | Share Maket: बाजार में नर्मी के बावजूद इन 5 शेयरों पर कर सकते हैं निवेश, अच्छे रिटर्न की उम्मीद

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट में रफ्तार अभी भी धीमी है, लेकिन इस बीच कुछ स्टॉक आपके लिए हैं फायदे का सौदाइन 5 स्टॉक को अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करेंचेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जीआरएसई समेत इन शेयरों में करें निवेश

नई दिल्ली: मार्केट में रफ्तार अभी भी धीमी है, लेकिन इस बीच कुछ स्टॉक अभी भी आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता हैं। इसलिए बिना देरी के इन 5 स्टॉक को अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इन्हें मार्केट में सेल आउट कर सकते हैं। 

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
सबसे पहले इस सूची में चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इसमें बुलिश मोमंटम रहेगा, क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसके तहत मार्केट में तेजी रहती है और भाव चढ़ते हैं। चेन्नई पेट्रोलियम के एक शेयर को आप 855 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 830 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 880 रुपये और दूसरा टारगेट 908 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 855.70 रुपये है। 

जीआरएसई
इस क्रम में दूसरा स्टॉक जीआरएसई का (ऑन द वर्ज ऑफ ब्रेकऑउट) है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप 897रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 864 रुपये है, पहला टारगेट 930 रुपये और दूसरा टारगेट 963 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 897.00 रहेगा। 

एसबीआई लाइफ
इसके बाद एसबीआई लाइफ (रिवर्स फ्रॉम द सपोर्ट) है, जो अच्छी मात्रा में सामने आ सकता है, इसे आप 1422 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 1386 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 1458 रुपये और 1493 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1421.15 रुपये रह सकता है। 

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी
होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी (सकरात्मक क्रॉसओवर) में भी वॉलयूम सपर्ट जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 965 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 932 रुपये, पहला टारगेट 998 रुपये और दूसरा टारगेट 1032 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 965.00 है। 

सन फ्लैग
वहीं, सन फ्लैग से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 231 रुपये, स्टॉपलॉस 220 रुपये, पहला टारगेट 243 रुपये और दूसरा टारगेट 255 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 230.90 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी, जिसका सपोर्ट लेवल 21,500 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,380 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,700 और दूसरा रेसिसटेंस 21,820 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 45,700 और दूसरा सपोर्ट लेवल 45,300 रहेगा। पहला रेसिसटंस 46,400 और दूसरा रेसिसटेंस 47,000 रहगेा।

Web Title: Share Maket Despite the slow down in market invest in 5 stocks you will get good returns

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे