लाइव न्यूज़ :

भारतीय शेयर बाजारः कनाडा, जर्मनी और सऊदी अरब को छोड़ा पीछे, दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बाजार...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 8, 2021 19:24 IST

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 94 रुपए की तेजी के साथ 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की भी 340 रुपये के लाभ के साथ 68,391 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देभारत जल्द ही फ्रांस को पछाड़ कर छठे पायदान तक पहुंच सकता है।साल 2021 के टॉप-15 शेयर बाजारों में भारत दूसरे नंबर पर है।साल 2021 में घरेलू शेयरों की कीमत 6.9 फीसदी बढ़कर करीब 2.7 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच चुकी है।

मुंबईः बाजार पूंगीकरण के आधार पर भारतीय शेयर बाजार दुनिया का सातवां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन चुका है। इसने तीन पायदान की छलांग लगाई है।

साल 2021 में घरेलू शेयरों की कीमत 6.9 फीसदी बढ़कर करीब 2.7 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच चुकी है। भारत ने तीन पायदान की छलांग लगाते हुए कनाडा, जर्मनी और सऊदी अरब को पीछे छोड़ा है। साल 2021 के टॉप-15 शेयर बाजारों में भारत दूसरे नंबर पर है, भारत जल्द ही फ्रांस को पछाड़ कर छठे पायदान तक पहुंच सकता है।

फ्रांस का बाजार पूंजीकरण करीब 2.8 लाख करोड़ डॉलर है, भारतीय शेयर बाजारों ने 11 महीनों के लंबे अंतराल के बाद कनाडा को पीछे छोड़ा है, यूरोप का सबसे बड़ा शेयर बाजार जर्मनी का है, जिसकी मार्केट वैल्यू 2.53 लाख करोड़ डॉलर है।

यूरोप के सिर्फ दो देश-फ्रांस और यूके ही दुनिया के सबसे बड़े सात शेयर बाजारों में शामिल हैं। बीते तीन महीनों में एमएससीआई इंडिया इंडेक्स ने 21 फीसदी की छलांग लगाई है, जबकि उभरते हुए बाजारों के एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स ने 19 फीसदी और एमएससीआई वर्ल्ड इंडेक्स ने 12 फीसदी की तेजी दिखाई है।

बाजार में छह दिन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 16.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही। इससे निवेशकों की संपत्ति में 16.70 लाख करोड़ रुपये का बढ़ेतरी हुई है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 617.14 अंक यानी 1.22 प्रतिशत मजबूत होकर रिकार्ड 51,348.77 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 51,523.38 अंक तक गया। बाजार में एक फरवरी को पेश बजट के दिन से तेजी बनी हुई है। एक फरवरी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 16,70,154.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,02,82,798.08 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 5,063 अंक यानी 10.93 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा 28 नवंबर, 2014 को पार किया था।

बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स 617 अंक उछलकर 51,000 अंक के ऊपर बंद

 शेयर बाजारों में छठे कारोबारी सत्रों में भी तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 617 अंक उछलकर पहली बार 51,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस , आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती से बाजार में तेजी को बल मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 617.14 अंक यानी 1.22 प्रतिशत मजबूत होकर रिकार्ड 51,348.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 51,523.38 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 191.55 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 15,115.80 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 15,159.90 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें एचयूएल, कोटेक बैंक, बजरज फाइनेंस, इन्फोसिस और आईटीसी शामिल हैं। रिलायंस सेक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार पर तेजड़ियों हावी हैं और मानक सूचकाकों में लगातार छठे दिन तेजी बनी रही।

उन्होंने कहा, ‘‘साहसिक सुधारों को आगे बढ़ाये जाने के साथ पूंजी व्यय में वृद्धि के बीच आर्थिक पुनरूद्धार में सतत सुधार की संभावना मजबूत हुई है। इससे निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’’ एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान के निक्की में उल्लेखनीय तेजी रही। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में में पूर्वाह्न कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 60.01 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। 

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सनिफ्टीइकॉनोमीकनाडाजर्मनीसऊदी अरबsaudi Arabia
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारGold Rate Today: महंगा हुआ सोना, जानें 8 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?