कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की सुस्त शुरुआत

By भाषा | Published: November 27, 2020 10:17 AM2020-11-27T10:17:44+5:302020-11-27T10:17:44+5:30

Sensex, sluggish start of Nifty amid weak global cues | कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की सुस्त शुरुआत

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की सुस्त शुरुआत

मुंबई, 27 नवंबर कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 25.74 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 44,285.48 पर था।

दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 17.60 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसलकर 13,004.60 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एनटीपीसी में हुई, जबकि बजाज ऑटो, मारुति, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में गिरावट हुई।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 431.64 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 44,259.74 पर और निफ्टी 128.60 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 12,987 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में गुरुवार को सकल आधार पर 2,027.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex, sluggish start of Nifty amid weak global cues

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे