लाइव न्यूज़ :

वैश्विक बाजारों की अनिश्चितता के बीच निवेशकों की बिकवाली से लगातार तीसरे दिन गिरा सेंसेक्स

By भाषा | Updated: June 15, 2019 03:19 IST

वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के नये दौर के बीच निवेशकों की बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी।

Open in App

वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के नये दौर के बीच निवेशकों की बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी। यह करीब 289 अंक टूटकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 400 अंक के करीब गिर गया था। हालांकि अंत में यह 289.29 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,452.07 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 39,363.45 अंक के निचले स्तर और 39,799.90 अंक के उच्चतम स्तर को भी छुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.75 अंक यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 11,823.30 अंक पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 163.83 अंक यानी 0.41 प्रतिशत तथा निफ्टी 47.35 अंक यानी 0.39 प्रतिशत नुकसान में रहे हैं। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो, यस बैंक, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 4.36 प्रतिशत तक गिर गये। हालांकि एलएंडटी, सन फार्मा, वेदांता, पावरग्रिड और टीसीएस के शेयर 0.80 प्रतिशत तक मजबूत हुए। बीएसई के समूहों में पूंजीगत वस्तुओं को छोड़ शेष सभी गिरावट में रहे।

वैश्विक मोर्चे पर मई महीने में चीन के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 17 वर्ष से अधिक के निचले स्तर पर आ जाने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया। इसके अलावा अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर जारी अनिश्चितता तथा बृहस्पतिवार को ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमले के बाद ईरान के साथ अमेरिका का तनाव बढ़ने के चलते नरम वैश्विक संकेतों से घरेलू बाजार गिरावट में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अधिक मूल्यांकन के बीच नरम वैश्विक बाजार तथा सुस्त अर्थव्यवस्था से बाजार को नुकसान पहुंच रहा है।

तेल के टैंकरों पर हमले को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच जारी बयानबाजी, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की सुस्त प्रगति, 19 जून को फेडरल रिजर्व के नीतिगत निष्कर्षों की घोषणा तथा मानसून की चाल पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन महत्वपूर्ण कारकों के इंतजार में निवेशकों ने आज बाजार में सतर्कता बरती।’’ बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.02 प्रतिशत तक गिरावट में रहे। ब्रेंट क्रूड पिछले दो दिनों में चार प्रतिशत से अधिक उछला है। एशियाई बाजार गिरावट में बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी गिरावट में चल रहे हैं। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे के नुकसान से 69.69 डॉलर प्रति डॉलर पर चल रहा था। भाषा सुमन अजय अजय

टॅग्स :सेंसेक्स
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबाररहिए तैयार, 60 दिन में 25 कंपनी ला रही IPO?, 40,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य, देखिए कंपनियों की सूची

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि