शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,000 के करीब

By भाषा | Published: November 12, 2021 10:56 AM2021-11-12T10:56:07+5:302021-11-12T10:56:07+5:30

Sensex rose over 400 points in early trade, Nifty near 18,000 | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,000 के करीब

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,000 के करीब

मुंबई, 12 नवंबर वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख के बीच इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी ट्विन्स के शेयरों के लाभ में चलने के साथ सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया।

शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 400.87 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढ़त लेकर 60,320.56 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 120.10 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 17,993.70 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा लगभग दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद टाटा स्टील, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया का स्थान रहा।

वही दूसरी तरफ बजाज ऑटो और एनटीपीसी के शेयरों में शुरूआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई।

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 433.13 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,919.69 पर और निफ्टी 143.60 अंक या 0.80 प्रतिशत घटकर 18,017.20 पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,637.46 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर मध्य सत्र सौदों के दौरान लाभ में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई घाटा में चल रहा था।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत बढ़कर 82.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex rose over 400 points in early trade, Nifty near 18,000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे