शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, आईसीआईसीआई बैंक में पांच प्रतिशत का उछाल

By भाषा | Updated: April 26, 2021 10:13 IST2021-04-26T10:13:50+5:302021-04-26T10:13:50+5:30

Sensex rises over 600 points in early trade, ICICI Bank rises by five percent | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, आईसीआईसीआई बैंक में पांच प्रतिशत का उछाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, आईसीआईसीआई बैंक में पांच प्रतिशत का उछाल

मुंबई, 26 अप्रैल सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक का उछाल देखने को मिला और आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा कोटक बैंक के शेयरों में बढ़त हुई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 641.35 अंक या 1.34 प्रतिशत बढ़कर 48,519.80 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 178.90 अंक या 1.25 प्रतिशत उछलकर 14,520.25 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में हुई। बैंक ने शनिवार को अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की थी। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस भी मुनाफे में थे।

दूसरी ओर एचसीएल टेक, पावरग्रिड, सन फार्मा और टेक महिंद्रा में गिरावट देखने को मिली।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 202.22 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 47,878.45 पर और निफ्टी 64.80 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,341.35 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,360.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में दोपहर के कारोबार के दौरान तेजी थी।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex rises over 600 points in early trade, ICICI Bank rises by five percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे