सेंसेक्स 222 अंक मजबूत होकर नई ऊंचाई पर बंद, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी

By भाषा | Updated: February 11, 2021 17:50 IST2021-02-11T17:50:25+5:302021-02-11T17:50:25+5:30

Sensex rises 222 points to close at new high, Reliance Industries up more than 4 percent | सेंसेक्स 222 अंक मजबूत होकर नई ऊंचाई पर बंद, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी

सेंसेक्स 222 अंक मजबूत होकर नई ऊंचाई पर बंद, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी

मुंबई, 11 फरवरी शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर बृहस्पतिवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 222 अंक की तेजी के साथ नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सेंसेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त से बाजार में तेजी आयी।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के ब्याज दर को लेकर उदार रुख अपनाये जाने के बयान से भी वैश्विक निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। इससे भारत जैसे उभरते बाजारों में कोष के प्रवाह को बल मिला।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 222.13 अंक यानी 0.43 प्रतिशत मजबूत होकर 51,531.52 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.80 अंक यानी 0.44 प्रतिशत मजबूत होकर 15,173.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसमें 4.07 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा सन फार्मा, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और एचयूएल में भी तेजी रही।

दूसरी तरफ, जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें टाइटन, एल एंड टी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एसबीआई शामिल हैं। इनमें 2.50 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘शुरूआत में कुछ गिरावट के बाद मानक सूचकांकों में तेजी आयी और बाजार सीमति दायरे में रहा...मिला-जुला रुख जारी है। पूंजीगत सामान, उपभोक्ता वस्तुएं और वाहन क्षेत्र नुकसान में रहे जबकि तेल एवं गैस, धातु और दूरसंचार लाभ के साथ बंद हुए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बाजार में तेजी को लेकर अपना रुख दोहराते हैं। हालांकि निवेशकों को शेयरों के चयन को लेकर अतिरिक्त सतर्क रुख अपनाने की जरूरत है। प्रतिभागियों की नजर आगे के रुख को लेकर शुक्रवार को जारी होने वाले आईआईपी, सीपीआई (खुदरा मुद्रास्फीति) और डब्ल्यूपीआई (थोक मुद्रास्फीति) आंकड़ों पर नजर होगी।’’

उधर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने निवेशकों को भरोसा दिया है कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये ब्याज दर निकट भविष्य में नीचे बनी रहेंगी....।’’

एशिया के अन्य बाजारों चीन, जापान और दक्षिण कोरियाई में अवकाश रहा । यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत घट कर 61.06 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 72.87 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक घरेलू पूंजी बाजर में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 1,786.97 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex rises 222 points to close at new high, Reliance Industries up more than 4 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे