Share Bazaar: सेंसेक्स ने 0.79 फीसद के साथ 73,158 पर बजाई घंटी, निफ्टी 22,217 पर हुआ बंद

By आकाश चौरसिया | Published: February 22, 2024 03:45 PM2024-02-22T15:45:25+5:302024-02-22T16:10:03+5:30

शेयर बाजार में आज मेगासॉफ्ट, ऑस्कसीजन फॉर्मा, टारमाट, केमफैब अलकली, खैतान, वीरहेल्थ केयर, वालचंद प्यूपल, ग्रोवर एंड वेल शेयर, रेसोनेंस, भारत एग्री के शेयर काफी तेजी से मार्केट में बंद हुए। 

Sensex rang the bell at 73,158 with 0.79 percent Nifty closed at 22,217 | Share Bazaar: सेंसेक्स ने 0.79 फीसद के साथ 73,158 पर बजाई घंटी, निफ्टी 22,217 पर हुआ बंद

फाइल फोटो

Highlightsशेयर बाजार में बीएसई में इन 10 शेयरों ने लगाई छलांग मार्केट में आज मिले सकारात्मक संकेतएनएसई में भी बढ़त देखने को मिली है

नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज निफ्टी 50 और सेंसेक्स की बढ़त बनाई और मार्केट में नई ऊंचाई के साथ बंद हुए। इसके साथ आज निवेशकों को एक बार फिर से मार्केट में मुनाफा हुआ और बड़ी कंपनियां मुनाफे के साथ व्यापार करने में कामयाब हुई हैं। दूसरी तरफ सभी शेयरों में मेगासॉफ्ट, ऑस्कसीजन फॉर्मा, टारमाट, केमफैब अलकली, खैतान, वीरहेल्थ केयर, वालचंद प्यूपल, ग्रोवर एंड वेल शेयर, रेसोनेंस, भारत एग्री के शेयर काफी तेजी से मार्केट में आगे बढ़ें। 

वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, कोल इंडिया, आईटीसी, एम एंड एम, टेक महिंद्रा, टीसीएस, लार्सेन और विप्रो के शेयर आज बढ़त पर बंद हुए। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के चलते बाजार की शुरुआत स्थिर रही, लेकिन पिछले सत्र से बढ़ी मुनाफावसूली के कारण इंट्राडे में निफ्टी 21,900 से नीचे आ गया। हालांकि, आखिरी कुछ घंटों की खरीदारी से सूचकांक को दिन के उच्चतम स्तर के करीब पहुंचने में मदद मिली।

घरेलू मोर्चे पर, ऑटो, पूंजीगत सामान, मेटल, बिजली, सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार में 1 फीसदी की बढ़त रही। हालांकि, बैंक सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई।

पीएसयू सेल, कमिन्स इंडिया और ग्रासिम इंडस्ट्री के मार्केट में 493 प्वाइंट्स की बढ़त हुई। एबीबी इंडिया, वोडाफोन आइडिया और कमिन्स इंडिया में बढ़त हुई और जबकि दूसरे पेट्रोलियम कंपनी इंडसलैंड बैंक, आईओसी और बीपीसीएल को आज मार्केट में निराशा का बादल छाए रहें।  

280 शेयरों ने बीएसई में 52 वें हफ्ते में कमाल किया, इस सूची में एबीबी इंडिया, एग्रो टेक फूड्स, बीएफ यूटीलिटी, कमिन्स इंडिया, डिशमान कारबोजई, ईथोस, गॉडफ्री फिलिप्स, जागरण प्रकाशन के शेयर भी छाए रहें। 

Web Title: Sensex rang the bell at 73,158 with 0.79 percent Nifty closed at 22,217

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे