शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट के बाद तेजी का रुख

By भाषा | Updated: February 3, 2021 10:53 IST2021-02-03T10:53:22+5:302021-02-03T10:53:22+5:30

Sensex in early trade, Nifty declines after boom | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट के बाद तेजी का रुख

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट के बाद तेजी का रुख

मुंबई, तीन फरवरी प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पहले गिरावट देखने को मिली, लेकिन जल्द ही बाजार हरे निशान में आ गया और इस दौरान रिलायंस, टीसीएस तथा इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों से उसे समर्थन मिला।

कारोबार शुरू होने के साथ बीएसई सेंसेक्स में 60 अंकों की गिरावट देखी गई, लेकिन जल्द ही सूचकांक तेजी दर्शाते हुए 130.17 अंकों या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,927.89 के स्तर पर आ गया।

इस दौरान व्यापक निफ्टी सूचकांक 53.85 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 14,701.70 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 4.50 प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, सन फार्मा और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे।

दूसरी ओर मारुति, कोटक बैंक, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट लाल निशान में थे।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने मंगलवार को 6,181.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 57.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex in early trade, Nifty declines after boom

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे