शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 17,500 के नीचे

By भाषा | Updated: December 10, 2021 10:19 IST2021-12-10T10:19:20+5:302021-12-10T10:19:20+5:30

Sensex falls over 150 points in early trade, Nifty below 17,500 | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 17,500 के नीचे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 17,500 के नीचे

मुंबई, 10 दिसंबर वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी , एचडीएफसी बैंक एवं टीसीएस के शेयरों के नुकसान में जाने के साथ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 150 अंक से अधिक की गिरावट आयी।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 186.36 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,620.77 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 46.65 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,470.20 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा करीब एक प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके बाद एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और एचसीएल टेक के शेयर आते हैं।

दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और मारुति लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल थे।

पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 157.45 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 58,807.13 पर और निफ्टी 47.10 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,516.85 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के आंकड़े के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,585.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, टोक्यो, सियोल और हांगकांग मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत फिसलकर 74.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex falls over 150 points in early trade, Nifty below 17,500

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे