मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 37 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त

By भाषा | Published: December 2, 2020 05:18 PM2020-12-02T17:18:24+5:302020-12-02T17:18:24+5:30

Sensex breaks 37 points due to profit booking, slight rise in Nifty | मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 37 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त

मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 37 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त

मुंबई, दो दिसंबर बीएसई सेंसेक्स बुधवार को रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आया और बैंक तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से 37 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। हाल की तेजी के बाद निवेशक थोड़े सतर्क नजर आयें।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 37.40 अंक यानी 0.08 प्रतिशत टूटकर 44,618.04 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 13,113.75 अंक पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक की इस सप्ताह पेश होने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले बैंक शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक में रहा। इसमें 3.28 प्रतिशत की गिरावट आयी।

एचडीएफसी बैंक 1.86 प्रतिशत, एचडीएफसी लि. 1.28 प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई बैंक 0.99 प्रतिशत नीचे आये। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 0.5 प्रतिशत जबकि बजाज फाइनेंस 0.72 प्रतिशत टूट गया। लार्सन एंड टूब्रो 0.16 प्रतिशत नीचे आया।

विश्लेषकों ने कहा कि बाजार नुकसान के साथ खुला क्योंकि निवेशक संभावित अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर सतर्क हैं। हालांकि, फाइजर के कोविड-19 टीके को ब्रिटेन की मंजूरी मिलने से निवेशकों में उत्साह रहा। इससे शेयरों में नुकसान सीमित रहा।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी (4.11 प्रतिशत), एशियन पेंट्स (3.74 प्रतिशत) और टाइटन (3.48 प्रतिशत) शामिल हैं। वाहन कंपनियों की बिक्री नवंबर में बढ़ने से उनके शेयरों में तेजी रही।

बजाज ऑटो 2.86 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.53 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.47 प्रतिशत मजबूत हुए।

आईटी कंपनियों में टीसीएस और इन्फोसिस गिरावट से उबरते हुए क्रमश: 0.81 प्रतिशत और 0.33 प्रतिशत मजबूत हुए।

एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लाभ में रहे। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex breaks 37 points due to profit booking, slight rise in Nifty

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे