509 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 40867 के ऑल टाइम हाई पर

By भाषा | Updated: November 25, 2019 14:53 IST2019-11-25T14:53:29+5:302019-11-25T14:53:29+5:30

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12,000 अंक से ऊपर चल रहा था। वैश्विक बाजारों की तेजी और धातु, बैंक और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। सेंसेक्स आज कारोबार के मध्यान्ह में 487.76 अंक यानी 1.21 प्रतिशत चढ़कर 40,847.17 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर चल रहा था।

Sensex at 50867 all-time high with a jump of 509 points | 509 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 40867 के ऑल टाइम हाई पर

यह कारोबार के दौरन सेंसेक्स का अब तक का नया उच्चतम स्तर है।

Highlightsसूचकांक 136.80 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 12,000 अंक के स्तर से ऊपर निकलकर 12,051.20 अंक पर चल रहा था।सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 5.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान करीब 509 अंक चढ़कर 40,857 के ऊपर पहुंच गया। यह कारोबार के दौरन सेंसेक्स का अब तक का नया उच्चतम स्तर है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12,000 अंक से ऊपर चल रहा था। वैश्विक बाजारों की तेजी और धातु, बैंक और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। सेंसेक्स आज कारोबार के मध्यान्ह में 487.76 अंक यानी 1.21 प्रतिशत चढ़कर 40,847.17 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर चल रहा था।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 136.80 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 12,000 अंक के स्तर से ऊपर निकलकर 12,051.20 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 5.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद टाटा स्टील का शेयर 4.74 प्रतिशत, वेदांता 2.81 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.49 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.40 प्रतिशत, मारुति 2.20 प्रतिशत, हीरो होंडा 2.12 प्रतिशत और कोटक बैंक का शेयर मूल्य 1.95 प्रतिशत चढ़ गया।

इसके विपरीत येस बैंक का शेयर 3.24 प्रतिशत गिर गया, ओएनजीसी में 1.53 प्रतिशत, आईटीसी में 0.10 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयर मूल्य में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही। बाजार कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में शांति की नई संभावनायें पैदा हुई हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि दोनों के बीच इस साल के अंत तक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर कर लिये जायेंगे। 

Web Title: Sensex at 50867 all-time high with a jump of 509 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे