।सेबी ने जिंस डेरिवेटिव्स के लिए दबाव परीक्षण के नए मानदंड जारी किए

By भाषा | Updated: December 21, 2020 22:26 IST2020-12-21T22:26:24+5:302020-12-21T22:26:24+5:30

SEBI releases new pressure test criteria for commodity derivatives | ।सेबी ने जिंस डेरिवेटिव्स के लिए दबाव परीक्षण के नए मानदंड जारी किए

।सेबी ने जिंस डेरिवेटिव्स के लिए दबाव परीक्षण के नए मानदंड जारी किए

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर भारतीय प़्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने जिंस डेरिवेटिव्स के दबाव के परीक्षण के लिए नए मानदंड जारी किए हैं। नियामक ने यह कदम कीमतों में बड़े उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है।

सेबी को इस बारे में ज्ञापन मिला था कि वह दबाव परीक्षण के लिए तय ऐतिहासिक परिदृश्य में पिछले 15 साल के दौरान आये कीमतों में उतार-चढ़ाव को शामिल करने की जरूरत की समीक्षा करे।

सेबी ने कहा कि कुछ अपवाद तथा अत्यंत उतार-चढ़ाव वाली कीमतों की वजह से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर दबाव परीक्षण के लिए पिछले 15 साल की अवधि की कीमतों पर गौर किया जायेगा।

कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र वाधवा ने कहा कि दबाव परीक्षण के लिए व्यापक अवधि की कीमतों को शामिल करने का फैसला किया गया है। अब 15 साल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अब जोखिम की मार्जिन अवधि 10 के बजाय 15 साल होगी। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और नकारात्मक दरों के लिए भी यही स्थिति होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI releases new pressure test criteria for commodity derivatives

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे