समन, नोटिस देने के लिए सेबी की स्वतंत्र एजेंसी को रखने की योजना

By भाषा | Updated: December 28, 2020 19:35 IST2020-12-28T19:35:31+5:302020-12-28T19:35:31+5:30

SEBI plans to hire independent agency to give notice | समन, नोटिस देने के लिए सेबी की स्वतंत्र एजेंसी को रखने की योजना

समन, नोटिस देने के लिए सेबी की स्वतंत्र एजेंसी को रखने की योजना

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर बाजार नियामक सेबी एक स्वतंत्र एजेंसी को अपने साथ जोड़ने पर विचार कर रही है, जिसका काम उन कंपनियों या इकाइयों का पता लगाना होगा, जिन्हें सेबी अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है और उन तक समन पहुंचाना होगा।

यह काम भूर्तपूर्व सैनिकों, पूर्व पुलिसकर्मियों, जांचकर्ताओं, जासूसों जैसे सक्षम लोगों के माध्यम से किए जाने की उम्मीद है।

सोमवार को जारी एक नोटिस में, नियामक ने इस तरह की सेवाओं के लिए एक एजेंसी को जोड़ने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।

इस एजेंसी का काम सेबी द्वारा दिए गए पते और रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी इकाई का पता लगाना होगा। साथ ही सेबी अदालत और सेबी के अधिकारियों द्वारा जारी नोटिस और समन को नियामक की ओर से इकाई तक पहुंचाना होगा।

इसके अलावा, एजेंसी पूरे भारत में अभियुक्तों के ठिकाने का पता लगाने के लिए यात्रा करेगी। इसमें फरार आरोपी भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI plans to hire independent agency to give notice

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे