सेबी ने प्रभात डेयरी को शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त करने के लिये छह महीने का और समय दिया

By भाषा | Updated: December 21, 2020 23:30 IST2020-12-21T23:30:43+5:302020-12-21T23:30:43+5:30

SEBI gives Prabhat Dairy another six months to end listing of shares | सेबी ने प्रभात डेयरी को शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त करने के लिये छह महीने का और समय दिया

सेबी ने प्रभात डेयरी को शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त करने के लिये छह महीने का और समय दिया

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को प्रभात डेयरी लि. (पीडीएल) को शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिये छह महीने का और समय दिया।

कंपनी को निदेशक मंडल से 14 अक्टूबर, 2019 को ही सूचीबद्धता समाप्त करने की मंजूरी मिल गयी थी। पीडीएल ने इस साल अक्टूबर में मार्च में लगाये गये ‘लॉकडाउन’ का हवाला देते हुए सूचीबद्धता समाप्त करने को लेकर अंतिम आवेदन जमा करने के लिये छह महीने का समय देने का सेबी से आग्रह किया था।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियम के तहत कंपनी को सूचीबद्धता समाप्त करने के लिये विशेष संकल्प पारित होने के एक साल के भीतर शेयर बाजारों को अंतिम आवेदन देने की जरूरत होती है।

नियामक ने छह पृष्ठ के आदेश में कंपनी को सूचीबद्धता समाप्त करने को लेकर प्रक्रिया पूरी करने के लिये छह महीने यानी 13 अप्रैल, 2021 तक का और समय देने की मंजूरी दी है। यह मंजूरी कुछ शर्तों के तहत दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI gives Prabhat Dairy another six months to end listing of shares

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे