सेबी बोर्ड ने ‘गोल्ड एक्सचेंज’ प्रस्ताव को दी मंजूरी, इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद में होगा कारोबार

By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:07 IST2021-09-28T20:07:47+5:302021-09-28T20:07:47+5:30

SEBI Board approves 'Gold Exchange' proposal, business will be done in electronic gold receipt | सेबी बोर्ड ने ‘गोल्ड एक्सचेंज’ प्रस्ताव को दी मंजूरी, इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद में होगा कारोबार

सेबी बोर्ड ने ‘गोल्ड एक्सचेंज’ प्रस्ताव को दी मंजूरी, इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद में होगा कारोबार

मुंबई, 28 सितंबर बाजार नियामक सेबी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को स्वर्ण बाजार के गठन की रूपरेखा संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस बाजार में सोने की खरीद-बिक्री इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद के रूप में की जा सकेगी। शेयर बाजार की तरह काम करने वाले इस एक्सचेंज से मूल्यवान धातु के लिये पारदर्शी घरेलू हाजिर मूल्य तलाशने की व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सोने का प्रतिनिधित्व करने वाला साधन इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद (ईजीआर) कहलाएगा और इसे प्रतिभूतियों के रूप में अधिसूचित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य प्रतिभूति की तरह ईजीआर में कारोबार करने, समाशोधन और निपटान जैसी व्यवस्थायें होंगी।

कोई भी मान्यता प्राप्त, मौजूदा और नया एक्सचेंज ईजीआर में कारोबार शुरू कर सकता है। ईजीआर के कारोबार को लेकर राशि और इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद को सोने में तब्दील करने के बारे में निर्णय शेयर बाजार सेबी की मंजूरी से कर सकता है।

सेबी ने कहा कि स्वर्ण बाजार ईजीआर के कारोबार और भौतिक रूप से सोने की डिलिवरी के पूरे परिवेश को शामिल करेगा। इससे देश में सोने को लेकर एक जीवंत परिवेश सृजित होने की उम्मीद है।

नियामक के अनुसार भारत में अंतर्निहित मानकीकृत सोने के साथ एक्सचेंज ईजीआर की खरीद-बिक्री को लेकर राष्ट्रीय मंच होगा। यह पीली धातु के लिए एक राष्ट्रीय मूल्य संरचना भी तैयार करेगा।

सेबी ने कहा, ‘‘स्वर्ण बाजार से मूल्य श्रृंखला से प्रतिभागियों को कई लाभ मिलने की उम्मीद है। साथ ही इससे पूरे कुशल और पारदर्शी मूल्य की खोज, निवेश तरलता, सोने की गुणवत्ता को लेकर आश्वासन समेत पूरे स्वर्ण बाजार परिवेश को कई लाभ मिलने की उम्मीद है।’’

समाशोधन निगम शेयर बाजारों में हुए सौदों का निपटान करेगा। इसमें खरीदने और बेचने वालों के बीच ईजीआर और कोष का हस्तांतरण शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा था कि सेबी स्वर्ण एक्सचेंज के लिये नियामक होगा और भंडारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) को जिंस बाजार परिवेश गठित करने के लिये मजबूत बनाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI Board approves 'Gold Exchange' proposal, business will be done in electronic gold receipt

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे