सिंधिया की राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से विमान ईंधन पर कर घटाने की अपील

By भाषा | Updated: November 19, 2021 18:06 IST2021-11-19T18:06:01+5:302021-11-19T18:06:01+5:30

Scindia appeals to states, union territories to reduce tax on aircraft fuel | सिंधिया की राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से विमान ईंधन पर कर घटाने की अपील

सिंधिया की राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से विमान ईंधन पर कर घटाने की अपील

नयी दिल्ली, 19 नवंबर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से एक बार फिर जेट ईंधन (एटीएफ) पर कर कम करने का आग्रह किया है। सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि इस कदम से हवाई यातायात को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

नागर विमानन क्षेत्र कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। महामारी की वजह से अनुसूचित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी स्थगित हो गई थीं। अब धीरे-धीरे यह क्षेत्र वापसी के पथ पर लौट रहा है और हवाई यातायात कोविड-पूर्व के ​​​​स्तर के करीब है।

इसके मद्देनजर सिंधिया राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से एटीएफ पर मूल्यवर्धित कर (वैट) को कम करने का आग्रह कर रहे हैं, जो एक एयरलाइन की परिचालन लागत का एक बड़ा हिस्सा होता है।

यहां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नागर विमानन मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने इस क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के सहयोग और समर्थन पर जोर दिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से विमानन ईंधन पर वैट कम करने की अपील की है क्योंकि यह उड़ानों की परिचालन लागत का बड़ा हिस्सा होता है।

हाल के महीनों में ईंधन की कीमतों में उछाल आया है।

सिंधिया ने उन राज्यों का आभार जताया जिन्होंने दरों में भारी कटौती की है।

उन्होंने कहा कि ईंधन कर में कमी करने के कुछ ही समय के भीतर हवाई यातायात गतिविधियों में वृद्धि हुई है।

मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि सात राज्यों ने ईंधन पर अपना वैट घटा दिया है, और वह उम्मीद कर रहे हैं कि और राज्य भी इसका अनुसरण करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scindia appeals to states, union territories to reduce tax on aircraft fuel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे