एससीएआई ने दिल्ली के आबकारी सुधारों का स्वागत किया

By भाषा | Updated: April 3, 2021 20:47 IST2021-04-03T20:47:13+5:302021-04-03T20:47:13+5:30

SCAI welcomed Delhi's excise reforms | एससीएआई ने दिल्ली के आबकारी सुधारों का स्वागत किया

एससीएआई ने दिल्ली के आबकारी सुधारों का स्वागत किया

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल शॉपिंग सेंटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एससीएआई) ने दिल्ली सरकार के आबकारी सुधारों का स्वागत किया है। एससीएआई ने इन सुधारों को नया मार्ग प्रशस्त करने वाला करार देते समर्थन की घोषणा की है।

दिल्ली सरकार ने 23 मार्च को एक मंत्री समूह की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए शराब की खुदरा बिक्री से पूरी तरह बाहर निकलने और शराब पीने की कानूनी उम्र को 25 से घटाकर 21 साल करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे पत्र में एससीएआई ने कहा, ‘‘आपके नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने पथप्रवर्तक सुधार किया है।’’

एसोसिएशन ने नयी नीति का स्वागत करते हुए कहा कि वह इन सुधारों को पूरा समर्थन देगी।

पत्र में कहा गया है, ‘‘इससे दिल्ली में शराब कारोबार में सुधार आएगा और साथ ही सरकार का राजस्व बढ़ेगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इससे उपभोक्ता का अनुभव बेहतर हो सकेगा।’’

एससीएआई ने कहा कि नयी नीति से रेस्तरां और पब सहित उद्योग के लिए कारोबार सुगमता की स्थिति बेहतर हो सकेगी। रेस्तरां और पब देशभर में शॉपिंग सेंटर का अभिन्न अंग हैं।

एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि दिल्ली के आबकारी सुधार अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SCAI welcomed Delhi's excise reforms

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे