टाटा मोटर्स के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की ख्ररीद के लिए कर्ज देगा एसबीआई

By भाषा | Updated: March 26, 2021 18:37 IST2021-03-26T18:37:42+5:302021-03-26T18:37:42+5:30

SBI will loan for purchase of light commercial vehicles of Tata Motors | टाटा मोटर्स के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की ख्ररीद के लिए कर्ज देगा एसबीआई

टाटा मोटर्स के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की ख्ररीद के लिए कर्ज देगा एसबीआई

नयी दिल्ली, 26 मार्च टाटा मोटर्स ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ तीन साल के सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के तहत एसबीआई कंपनी के छोटे और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता (फाइनेंसिंग) उपलब्ध कराएगा।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एसबीआई के साथ करार से टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन खरीदारों को आसानी से कर्ज उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही उन्हें एसबीआई की विशिष्ट प्रौद्योगिकी आधारित पेशकश तक भी पहुंच मिलेगी।

इसके अलावा बैंक आसान ऋण पुनर्गठन योजना भी पेश करेगा। इससे भारत चरण-चार और भारत चरण-छह के बीच मूल्य अंतर को कम करने में मदद मिलेगी।

दोनों कारोबारी इकाइयां एसबीआई की संपर्करहित ऋण मंच प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेंगी जिससे एकरूपता तथा पारदर्शिता कायम की जा सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI will loan for purchase of light commercial vehicles of Tata Motors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे