एसबीआई पेमेंट्स, एनपीसीआई ने संपर्करहित लेनदेन के लिए समाधान पेश किया
By भाषा | Updated: March 5, 2021 22:12 IST2021-03-05T22:12:31+5:302021-03-05T22:12:31+5:30

एसबीआई पेमेंट्स, एनपीसीआई ने संपर्करहित लेनदेन के लिए समाधान पेश किया
नयी दिल्ली, पांच मार्च एसबीआई पेमेंट्स और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने रूपे सॉफ्टपीओएस पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। इसके जरिये दुकानदार अपने स्मार्टफोन के जरिये 5,000 रुपये तक का संपर्करहित लेनदेन कर सकेंगे।
एसबीआई और एनपीसीआई ने शुक्रवार को संयुक्त बयान में कहा कि इस समाधान में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) आधारित स्मार्टफोन को रिटेलरों के लिए अपने मर्चेंट पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनलों में बदलने की क्षमता है।
इसके जरिये दुकानदार 5,000 रुपये तक का संपर्करहित भुगतान अपने स्मार्टफोन पर ‘टैप एंड पे’ व्यवस्था के जरिये स्वीकार कर पाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।