एसबीआई ने योनो पर वीडियो केवाईसी आधारित बचत खाते की पेशकश की

By भाषा | Updated: April 23, 2021 18:01 IST2021-04-23T18:01:13+5:302021-04-23T18:01:13+5:30

SBI Offers Video KYC Based Savings Account on YONO | एसबीआई ने योनो पर वीडियो केवाईसी आधारित बचत खाते की पेशकश की

एसबीआई ने योनो पर वीडियो केवाईसी आधारित बचत खाते की पेशकश की

मुंबई, 23 अप्रैल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो पर वीडियो केवाईसी आधारित बचत खाता खोलने की सुविधा दी है।

बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह पहल कृत्रिम बुद्धिमत्ता और चेहरे की पहचान तकनीक द्वारा संचालित है, जो पूरी तरह संपर्क रहित तथा कागजी कार्रवाई रहित है।

बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, ‘‘यह ग्राहकों की सुरक्षा, वित्तीय सुरक्षा और कम लागत सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। हमें विश्वास है कि यह पहल मोबाइल बैंकिंग में एक नया आयाम जोड़ेगी और ग्राहकों को उनकी बैंकिंग जरूरतों के लिए डिजिटल होने का अधिकार देगी।’’

यह सुविधा बैंक में नया बचत खाता खोलने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।

इस नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए योनो (यू ओनली नीड वन) ऐप डाउनलोड करना होगा, और उसके बाद ‘न्यू टू एसबीआई’ पर क्लिक करें और फिर ‘इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट’ को चुनें।

ग्राहकों को ऐप में अपना आधार विवरण दर्ज करना होगा, और आधार प्रमाणीकरण पूरा होने के बाद, उन्हें केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत विवरण इनपुट करना होगा और वीडियो कॉल शेड्यूल करना होगा।

बैंक ने कहा कि वीडियो केवाईसी के सफल होने पर खाता अपने आप खुल जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI Offers Video KYC Based Savings Account on YONO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे