एसबीआई लाइफ के पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 43 प्रतिशत की गिरावट

By भाषा | Updated: July 26, 2021 19:26 IST2021-07-26T19:26:14+5:302021-07-26T19:26:14+5:30

SBI Life's first quarter net profit down 43 percent | एसबीआई लाइफ के पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 43 प्रतिशत की गिरावट

एसबीआई लाइफ के पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 43 प्रतिशत की गिरावट

(पांचवें और छठे पैरा में आंकड़ों में सुधार के साथ रिपीट)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसबीआई लाइफ) ने सोमवार को कहा कि जून में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत घटकर 220 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने कहा कि उसका लाभ कोविड-19 महामारी के कारण बीमाधारकों के दावों के भुगतान के कारण प्रभावित हुआ है।

बीमा कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 390 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एसबीआई लाइफ ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रभाव के कारण दावों में तेज वृद्धि हुई। इसमें कहा गया है कि 2021-22 की पहली तिमाही में दर्ज किए गए दावों की संख्या पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में दर्ज किए गए दावों से 1.28 गुना ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कोविड के चलते किए गए दावों की कुल संख्या 8,956 थी और कोविड-19 के दावे, पुनर्बीमा के रूप में 570 करोड़ रुपये थे।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि अप्रैल-जून 2021 के दौरान कंपनी का सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्लूपी) 10 प्रतिशत बढ़कर 8,380 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अप्रैल-जून 2020 में यह 7,640 करोड़ रुपये था।

वहीं कंपनी का नए कारोबार का प्रीमियम नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,060 करोड़ रुपये (अप्रैल-जून 2020) से 3,350 करोड़ रुपये हो गया। व्यक्तिगत नए कारोबार के प्रीमियम में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह अप्रैल-जून 2020 के 1,340 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,840 करोड़ रुपये हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI Life's first quarter net profit down 43 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे