लाइव न्यूज़ :

भारतीय स्टेट बैंकः दिनेश कुमार खारा बैंक के नए चेयरमैन होंगे, रजनीश कुमार हो रहे हैं रिटायर, बीबीबी ने की सिफारिश

By भाषा | Updated: August 28, 2020 20:58 IST

खारा एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का स्थान लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल सात अक्टूबर को पूरा हो रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों ने शुक्रवार को एसबीआई के चार प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार लिया।

Open in App
ठळक मुद्देकुल अनुभव के आधार पर ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन के रिक्त होने जा रहे पद के लिए दिनेश कुमार खारा के नाम की सिफारिश करता है।इसके अलावा सी श्रीनिवासुलु शेट्टी इस पद के लिए आरक्षित उम्मीदवार की सूची में होंगे।आमतौर पर परंपरा है कि एसबीआई के चेयरमैन की नियुक्ति उस समय कार्यरत प्रबंध निदेशकों में से की जाती है।

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा बैंक के नए चेयरमैन होंगे। बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए खारा के नाम की सिफारिश की है।

खारा एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का स्थान लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल सात अक्टूबर को पूरा हो रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों ने शुक्रवार को एसबीआई के चार प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार लिया।

बीबीबी ने बयान में कहा, ‘‘उनके प्रदर्शन और कुल अनुभव के आधार पर ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन के रिक्त होने जा रहे पद के लिए दिनेश कुमार खारा के नाम की सिफारिश करता है। इसके अलावा सी श्रीनिवासुलु शेट्टी इस पद के लिए आरक्षित उम्मीदवार की सूची में होंगे।’’ आमतौर पर परंपरा है कि एसबीआई के चेयरमैन की नियुक्ति उस समय कार्यरत प्रबंध निदेशकों में से की जाती है।

बीबीबी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्त संस्थानों के प्रमुखों की तलाश करने वाला निकाय है। सूत्रों के अनुसार बीबीबी की बैठक के एजेंडा में सात काम शामिल हैं। इसमें एक काम एसबीआई के चेयरमैन पद के आवेदकों का साक्षात्कार भी है।

यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का तीन साल का कार्यकाल सात अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। स्टेट बैंक में चेयरमैन पद पर बैंक के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से ही किसी को चुना जाता रहा है। वर्तमान में बैंक के चार प्रबंध निदेशक हैं।

एसबीआई की एचआर पहल ‘नयी दिशा’  को वैश्विक मान्यता

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी मानव संसाधन (एचआर) पहल ‘नयी दिशा’ को वैश्विक मान्यता मिली है। बैंक ने कहा डेढ़ साल के समय में यह पहल 2.40 लाख कर्मचारियों तक पहुंच गई है। एसबीआई ने बयान में कहा कि उसे तीन ब्रैंडन हॉल ऑफ एक्सिलेंस अवॉर्ड मिले हैं।

इन्हें सीखने, समझने और विकास का अकादमी पुरस्कार कहा जाता है। बैंक ने कहा कि उसे ऐसे सर्वश्रेष्ठ संगठन के रूप में मान्यता मिली है जिसने सफलतापूर्वक कार्यक्रम, रणनीतियां, तौर-तरीके, प्रक्रियाएं और प्रणालियां लागू कर नतीजे हासिल किए हैं। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि नयी दिशा के जरिये एसबीआई ने ग्राहक सेवाओं में विशिष्टता के लिए श्रमबल की प्रतिबद्धता को मान्यता दी है। इन कर्मचारियों ने देश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी उत्साहपूर्वक काम किया है। 

टॅग्स :भारतीय स्टेट बैंकनरेंद्र मोदीदिल्लीमुंबईइकॉनोमीनिर्मला सीतारमण
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?