सर्वोदय फाइनेंस बैंक ने बड़े निवेशकों से 170 करोड़ रुपये जुटाये
By भाषा | Updated: March 16, 2021 23:44 IST2021-03-16T23:44:14+5:302021-03-16T23:44:14+5:30

सर्वोदय फाइनेंस बैंक ने बड़े निवेशकों से 170 करोड़ रुपये जुटाये
नयी दिल्ली, 16 मार्च सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मंगलवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम से पहले एकंर यानी बड़े निवेशकों से 170 करोड़ रुपये से अधिक जुटाये। बैंक का आईपीओ अभिदान के लिये बुधवार को खुलेगा।
कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) समिति ने 305 रुपये के भाव पर 55,77,920 शेयर 13 बड़े निवेशकों को जारी करने का निर्णय किया। यह आबंटन 170.12 करोड़ रुपये का है।
बैंक का आईपीओ बुधवार को खुलेगा और शुक्रवार (17 मार्च से 19 मार्च) को बंद होगा। निर्गम के लिये आवेदन मूल्य का दायरा 303-305 रुपये प्रति शेयर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।