सारेगामा का ट्रिलर से करार
By भाषा | Updated: April 6, 2021 14:02 IST2021-04-06T14:02:23+5:302021-04-06T14:02:23+5:30

सारेगामा का ट्रिलर से करार
नयी दिल्ली, छह अप्रैल सारेगामा ने शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो मंच ट्रिलर के साथ वैश्विक संगीत लाइसेंसिंग करार किया है।
सारेगामा ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि करार के तहत सारेगामा अपने समूचे कैटलॉग को ट्रिलर को उपलब्ध कराएगी। इससे प्रयोगकर्ता विभिन्न भारतीय भाषाओं मसलन हिंदी, भोजपुरी, बांग्ला, तमिल, मराठी, तेलुगू, मलयालयम, कन्नड़, पंजाबी और गुजराती और अन्य में 1,30,000 गानों की लाइब्रेरी के जरिये नवोन्मेषी सामग्री बना सकेंगे।
ट्रिलर के चेयरमैन बॉबी सर्नवेश ने कहा कि सारेगामा भारतीय संगीत की संपन्न परंपरा का प्रतिनिधित्व करती है। यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण भागीदारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।